India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: बारिश और आंधी के कारण यूपी वालों को गर्मी से काफी राहत थी। लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। वहीँ बांदा में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुँच गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है। वहीँ मौसम विभाग की मानें तो 14 मई से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लू की छिटपुट गतिविधियां भी देखने को मिली हैं।
IMD Weather ALERT
वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि गर्म हवा या लू 15 मई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी फैल सकती है। गर्म हवाओं का यह दौर 20 मई तकजारी रहने वाला है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक 16 मई से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। 16 से 19 मई तक बारिश की संभावना है। वहीँ 14 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान दिन में दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर लू चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इन दिनों यूपी के कई जिलों में भयंकर गर्मी पढ़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और बस्ती में लू चलने की आशंका है. संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और इसके आसपास के इलाकों में भी लू चलने की आशंका है।