India News UP (इंडिया न्यूज़), Chain Snatching: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां मां-बेटी और बीटा-बहु मिलकर फिल्मी तरीके से सड़कों पर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। यह गैंग कार पर सवार होकर सड़कों पर चलने वाले लोगों से चेन और अन्य कीमती सामान छीन लेता था। लंबे समय से पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी, जो आखिरकार अब खत्म हो गई है।

Read More: Gurgaon Crime News: गुरुग्राम में नशीली तस्करी का पर्दाफाश, स्मैक और नकद के साथ दो गिरफ्तार

CCTV में वारदात कैद

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस गिरोह की पहचान कर ली और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहन की पत्नी मनीषा, मोहन की मां विमलेश और बहन ममता शामिल हैं। यह गिरोह काफी मशहूर था और लोग इनके खौफ से डरे रहते थे। हाल के दिनों में इस गिरोह ने कई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था, कभी बाइक पर सवार होकर तो कभी कार में बैठकर।

लाखों के जेवर बरामद

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवर और एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इनकी वारदातें काफी समय से चल रही थीं, लेकिन पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य घटनाओं से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और भी राज सामने आ सकते हैं।

Read More: Jodhpur News: जोधपुर में मासूम बच्ची से अश्लील हरकत, बाइक सवार ने गोद में उठाया और करने लगा छेड़छाड़