India News (इंडिया न्यूज),Noida: UP के नोएडा सेक्टर 27 स्थित बाजार में कुछ बाइक सवार इंटरनेशनल महिला रेसलर दिव्या काकरान के पति के गले से चेन छीनकर भाग गए। आपको बता दें कि ये घटना कोई रात के समय नहीं हुई बल्कि दिन दहाड़े हुई। जहां पीड़ित गोलगप्पे खा रहा था वह दुकान DM आवास से कुछ दूरी पर ही था।

सुरक्षा पर सवाल उठाए

आपको बता दें कि नकाबपोश बदमाशों ने पहले 2 राउंड बाइक से चक्कर लगाकर रेकी की इसके बाद घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। वहीं पूरी घटना के बाद अभी तक कोई अपराधी अभी तक न पकड़ाने पर नाराजगी भी जताई है। रेसलर दिव्या काकरान ने 1 वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने नोएडा समेत पूरे प्रदेश की सुरक्षा पर सवाल उठाए है।

खुलेआम हो रहा है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या काकरान ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे पति घर के पास ही गोलगप्पे खा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। मैं सभी को यहा बताना चाहती हूं कि यह इतनी प्रीमियम जगह है, SDM से लेकर DM, SP सभी यहां रहते है लेकिन फिर भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है। जब हम ही सेफ नहीं है तो लोग कैसे सेफ रहेंगे। 1 वीक पहले मैंने पुलिस में कंप्लेंन की थी लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने निकलकर नहीं आया। पुलिस को मैंने CCTV फुटेज भी दिखाई है। एक तरफ योगी जी नोएडा को ऊपर ले जाना चाहते है कि लेकिन यहां चोरी हो रही है। तमाम CCTV भी लगे हुए है फिर भी यह सब खुलेआम हो रहा है।

सीएम योगी के DNA वाले बयान पर अखिलेश यादव की लगी तीखी मिर्ची, भड़कते हुए दी ये बड़ी चुनौती