India News (इंडिया न्यूज़),Mayawati on BR Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने बयान देते हुए कांग्रेस और बीजेपी को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया है।

Kanpur Hostel News: वीडियो के सामने आते ही खुली गर्ल हॉस्टल की पोल, छात्रों के साथ करते थे ये घिनौना काम

मायावती ने क्या लिखा?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा – ‘संसद में अमित शाह द्वारा परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति किये गए अनादर से देश की जनता में भारी आक्रोश है। परन्तु हमेशा उनकी उपेक्षा करने वाली व देशहित में उनके संघर्ष को चोट पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी की इस पर जल्दबाजी शुद्ध छलावा व स्वार्थपूर्ण राजनीति है। कांग्रेस व भाजपा आदि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, बाबा साहेब के नाम पर उनके अनुयायियों के वोट के लिए स्वार्थपूर्ण राजनीति करने व बाबा साहेब के स्वाभिमान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बसपा को चोट पहुंचाने की साजिश में लगी हुई हैं।’

पूर्व सीएम मायावती ने आगे लिखा, ‘वास्तव में बाबा साहब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को पूरा आदर व सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिला, जिसे ये जातिवादी पार्टियां पचा नहीं पा रही हैं। खासकर एसपी ने द्वेषवश नए जिलों, नई संस्थाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के नाम तक बदल दिए।’

मायावती ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान

मायावती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। मायावती ने कहा है कि संसद में उनके द्वारा ऐसे महापुरुष के बारे में कहे गए शब्दों से देश के सभी समुदायों के लोग बेहद आक्रोशित, आक्रोशित और उत्तेजित हैं। अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को ठेस पहुंचाता है।

महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान