India News (इंडिया न्यूज़)HMPV News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की तरह दहशत फैलाने वाले HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का पहला मामला सामने आया है। पूरे यूपी में यह पहला मामला है। हालांकि, अभी तक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि यह वायरस चीन के रास्ते भारत में आया है।
लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने महिला के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया कि सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। लखनऊ में संदिग्ध एचएमपीवी का यह पहला मामला है। महिला मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
डॉक्टरों ने कहा है कि इस वायरस से डरें नहीं। आपको बता दें कि यह वायरस बेंगलुरु तक पहुंच चुका है। बेंगलुरु के बाद गुजरात के अहमदाबाद में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का मामला सामने आया है। HMPV को लेकर कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया है।
WHO महामारी विशेषज्ञ मार्गरेट हैरिस ने चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में संक्रमण फैलाने वाले वायरस के बारे में जानकारी है। इनमें मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV), HMPV और कोविड-19 फैलाने वाले SARS-CoV-2 वायरस शामिल हैं।
एचएमपीवी ऐसा वायरस है जो खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण पैदा करता है। यह पहली बार 2001 में पहचाना गया था। यह छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। हालाँकि, ज़्यादातर लोग बिना किसी गंभीर समस्या के इससे ठीक हो जाते हैं। वायरस खांसने, छींकने और संक्रमित सतहों को छूने से फैलता है। इसलिए, हाथ धोने, मास्क पहनने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने जैसे उपाय एचएमपीवी के प्रसार को रोकने में मदद कर सकते हैं।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…