होम / Chitrakoot: सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Chitrakoot: सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Ritesh Mishra • LAST UPDATED : October 10, 2024, 4:30 pm IST

India News UP(इंडिया न्यूज),Chitrakoot: यूपी के चित्रकूट से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि चित्रकूट जिले में एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कर्वी थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना बुधवार देर रात 11 बजे की है। उस वक्त कर्वी क्षेत्र  के सीतापुर गांव से आ रही तेज मोटरसाइकिल ने बेदी पुलिया के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।

रास्ते में तोड़ा दम

सिंह ने बताया कि इस घटना में कपसेठी गांव निवासी संजय (20), अभिलाष (16) और छोटू (19) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय और अभिलाष ने बेहतर इलाज के लिए सतना (मध्य प्रदेश) ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Vaishali News: SP ने ड्रग तस्कर सहित ASI को ही किया लॉकअप में बंद! जानें पूरा मामला

मिर्ज़ापुर में हुआ था बड़ा हदसा

बता दे कि अभी छह दिन पहले ही मिर्ज़ापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी। हादसा ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ। हादसा मिर्ज़ापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका बस स्टैंड के पास हुआ। दुर्घटना के परिणामस्वरूप, दस लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पीड़ितों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे। तिवारी औराई गाँव पर कब्ज़ा करने के बाद वह वाराणसी लौट आये। हादसे के परिणामस्वरूप 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को क्यों नहीं जलाते हैं पारसी धर्म के लोग? जानें क्या है टॉवर ऑफ साइलेंस में गिद्ध को सौंप दिया जाता है पार्थिव शरीर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.