होम / Manish Gupta Case सीएम योगी ने मानी मांगें, मृतक की पत्नी को मिलेगी ओएसडी की नौकरी

Manish Gupta Case सीएम योगी ने मानी मांगें, मृतक की पत्नी को मिलेगी ओएसडी की नौकरी

India News Editor • LAST UPDATED : September 30, 2021, 12:03 pm IST

इंडिया न्यूज, कानपुर:
(Manish Gupta Case) कानपुर पुलिस लाइन में पुलिस की मारपीट के बाद मरे प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ कोई भी ढील नहीं चाहते हैं। आज सुबह ही सीएम ने एडीजी और डीजी को इस मामले में कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे, वहीं अब सीएम ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग भी मान ली है। मृतक की पत्नी मीनाक्षी को विकास प्राधिकरण में ओएसडी की नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा राहत राशि भी 10 लाख से बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव देने को कहा है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है। इस पर भी सीएम ने आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि जांच के संबंध में भी जो कुछ होगा किया जाएगा। सरकार आपके साथ है। हर हाल में न्याय मिलेगा।

Also Read : कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में सीएम योगी ने दिए कमेटी गठित करने के आदेश

अपराधियों के प्रति सरकार की पॉलिसी जीरो टॉलरेंस : योगी

घटना को शर्मनाक बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। सुबह ही मैंने पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा जताई थी। वहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग प्रदेश को बदनाम, अराजकता, फैलाने और माफिया की पैरवी करने वाले हैं। सरकारी योजनाओं में डकैती डालने वालों को अब परेशान नहीं हो रही है। यह वह लोग हैं जिन्होंने परिवार को ही प्रदेश मान लिया था।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT