इंडिया न्यूज, लखनऊ:
CM Yogi Adityanath at Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाला करीब 341 किलोमीटर लम्बा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 36 महीनों में बनकर तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुल्तानपुर में दिन में करीब एक बजे शुभारंभ करने वाले हैं। सोमवार को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से सुल्तानपुर आकर तैयारियों का जायजा लिया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और पीएम नरेन्द्र मोदी से जुड़े इस आयोजन की तैयारी का जायजा लेने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ तीसरी बार सोमवार को सुल्तानपुर पहुंचे थे।

एयर फोर्स के लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब CM Yogi Adityanath at Purvanchal Expressway

प्रदेश की राजधानी लखनऊ को उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों से जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेस-वे की एक बड़ी भूमिका होगी। कार्यक्रम के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मंगलवार को दिन में करीब एक बजे उद्घाटन का कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में एयर फोर्स के लड़ाकू विमान करीब आधा घंटा तक करतब भी दिखाएंगे। इस एक्सप्रेस से लखनऊ से गाजीपुर के करीब छह घंटे का सफर अब साढ़े घंटा में पूरा होगा।

45 मिनट होगा एयर शो CM Yogi Adityanath at Purvanchal Expressway

एक्सपे्रस-वे से राजधानी लखनऊ से पूर्वी उत्तर प्रदेश की यात्रा काफी सुगम हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे 341 किलोमीटर का है, इसकी डिजाइन स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन इसकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है। कल सुल्तानपुर में बड़ी जनसभा आयोजित की गई है, इस जनसभा के बाद 45 मिनट एयर शो आयोजित किया गया है।

Read More: Threat of Naxalite Attack on Security Forces: सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों के हमले की आशंका, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अर्लट

Connect With Us: Twitter Facebook