India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने धार्मिक कथा में भाग लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ पूरे विश्व को एकता का संदेश देता है। हम सब एक रहेंगे तभी यह देश अखंड रहेगा।  इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने भारत और सनातन को कोसना अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। प्रयागराज में आयोजित धार्मिक कथा में शामिल होने आए लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारा सनातन धर्म अनुशासन पर जोर देता है।
महाकुंभ सनातन धर्म की एकता का संदेश है जो हम सबको महाकुंभ के जरिए देखने को मिल रहा है।  सनातन धर्म अनुशासन पर जोर देता है। यह आंतरिक अनुशासन के जरिए बाहरी अनुशासन को नियंत्रित करता है।

सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा

आपने महाकुंभ में देखा होगा कि इन 33 दिनों में करीब 52 करोड़ लोगों ने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई होगी। क्या इतनी बड़ी संख्या कहीं इकट्ठा हो सकती है और क्या आप जिस अनुशासन में यहां बैठे हैं, उसमें किसी आयोजन में भाग ले सकते हैं। नहीं.. सनातन धर्म को कोसने वालों को कम से कम इसका विशाल रूप तो देखना चाहिए। जिस दिन वे इस विशाल रूप को देखेंगे और देखेंगे, उन्हें अपने ही शब्दों पर पछतावा होगा।

सीएम योगी ने आगे क्या कहा

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने भारत को कोसना और सनातन धर्म के खिलाफ तरह-तरह की साजिशें रचना ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है। लेकिन हमारे सनातन को ऐसे किसी अपवाद और साजिश का शिकार नहीं बनाया जा सकता। उन्हें हमेशा कष्ट उठाना पड़ा है और आगे भी भुगतना पड़ेगा। महाकुंभ प्रयागराज में दिया गया एकता का संदेश सभी के लिए संदेश है। मुख्यमंत्री ने कहा- महाकुंभ से यह संदेश.. एकता से ही यह देश अखंड रहेगा। हम सबकी एकता ही इस देश की अखंडता बनेगी। भारत अखंड और सुरक्षित है, तो इसमें हम भी सुरक्षित हैं।