India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi: देशभर में इस समय त्योहारों का माहौल बना हुआ है। वहीँ सब ही त्योहारों की तैयारी में लगे हुए हैं। जहाँ नवरात्रि आ रहे हैं वहीँ मुसलामानों का प्रमुख त्यौहार ईद भी आ रही है। वहीँ कई बार ऐसा होता है कि त्योहारों के मौके पर झड़प और दंगे होना आम बात है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले त्योहारों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए हैं।
जिसके चलते CM योगी ने अधिकारोयं को सतर्कता बरतने के लिए कहा। इसी को लेकर प्रदेश में व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। उसी दौरान CM योगी ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैशाखी समेत कई महत्वपूर्ण त्योहार के मद्देनजर अधिकारी चौकसी बनाए रखें। वहीँ उन्होंने दंगा फैलाने वालों के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
- अधिकारीयों को दिए ये निर्देश
- अलविदा की नमाज को लेकर क्या बोले CM योगी
- गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
अधिकारीयों को दिए ये निर्देश
साथ ही CM योगी ने अधिकारियों से कहा की, त्योहारों के दौरान कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। उल्लास और उमंग के पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, इसलिए हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।
अलविदा की नमाज को लेकर क्या बोले CM योगी
वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अलविदा की नमाज की नमाज को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलविदा की नमाज़ के मौके पर खास ख्याल रखा जाए। इस दौरान उन्होंने ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
वहीँ CM योगी ने कहा है कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो। जिसके चलते संवेदनशील क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और पुलिस की गश्ती बढ़ाने के भी निर्देश दिए। त्योहारों के समय उड़ने वाली अफवाहों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं को लेकर अलर्ट रहने को भी कहा है। वहीँ इस दौरान CM योगी ने हर धर्म के गुरु से भी बातचीत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।