India News (इंडिया न्यूज) CM yogi adityanath: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर विपक्ष पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या की जा रही है। लोगों को घरों से खींचकर मारा जा रहा है। वक्फ के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही है। लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए योगी ने पूछा कि बंगाल में हिंसा होने से किसको फायदा पहुँचता है?
योगी आदित्यनाथ लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा किया गया है। समाजवादी पार्टी के लोग जिन्ना और औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं। विपक्ष दुष्परिणामों में माहिर है। कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करती है।
CM yogi adityanath
‘हिंदुओं को उनके घरों से घसीटकर मारा गया’
मुख्यमंत्री ने कहा – आश्चर्य की बात है कि यह वही देश है जिसमें वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। उनके (अतिक्रमणकारियों) पास कोई कागज नहीं है, न ही कोई राजस्व रिकॉर्ड है और जब से (वक्फ) संशोधन विधेयक पास हुआ और कार्रवाई हो रही है, इसके लिए हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को उनके घरों से निकालकर मार दिया गया। ये सब कौन हैं, ये वही दलित, वंचित और गरीब हैं जिन्हें इस जमीन से सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
योगी ने कहा, जब तक हम जनता के सामने सही तथ्य नहीं रखेंगे, तब तक जो लोग गुमराह करके अपना राजनीतिक हित साधते रहेंगे और वो लोग इसी तरह देश में अराजकता पैदा करके दलितों और वंचितों का शोषण करते रहेंगे। दलितों, गरीबों और वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित करते रहेंगे। इसीलिए यहां कार्ययोजना के साथ भाजपा की कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले तो उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को चुनाव हारने पर मजबूर किया। उनके महापरिनिर्वाण के बाद दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। कांग्रेस ने उनका स्मारक भी नहीं बनने दिया। उन्होंने (कांग्रेस ने) 1976 में संविधान में संशोधन किया और उसमें एक ऐसा शब्द जोड़ दिया, जिसके खिलाफ बाबा साहब ने खुद तर्क दिया था।
राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल द्वारा तीन साल पहले लिखी गई एक किताब का हवाला देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उस किताब में उन्होंने दो महान दलित योद्धाओं की चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कहा, किताब में उल्लेख है कि बाबा साहब अंबेडकर ने कहा था कि हमारा आरंभ और अंत भारतीय के रूप में होगा और दूसरी तरफ बांग्लादेश के हिंदू आज भी योगेंद्र नाथ मंडल के कृत्यों की सजा भुगत रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया और एक साल भी पाकिस्तान में नहीं रह सके।
भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय योगेंद्र नाथ मंडल ने मोहम्मद अली जिन्ना का समर्थन करते हुए पाकिस्तान जाना चुना और वहां की सरकार में पहले कानून मंत्री बने, लेकिन कुछ वर्षों बाद पाकिस्तान के रवैये से क्षुब्ध होकर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भारत लौट आए। योगी ने कहा, आप सभी जानते हैं कि बांग्लादेश में सभी हिंदू दलित हैं और वहां उन पर किस तरह के अत्याचार हो रहे हैं। इस संबंध में न तो कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ही ममता बनर्जी ने उनके पक्ष में आवाज उठाई। केवल भारतीय जनता पार्टी ने उनके पक्ष में आवाज उठाई।