India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर बड़ा तोहफा लेकर आए हैं। आपको बता दें कि मुख्यंत्री शनिवार, 28 अक्टूबर को औरैया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है। औरैया के तिरंगा मैदान में सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि महिला पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी।
औरैया में जनसभा में को संबोधित करते हुए जिले को 688 करोड़ रूपये की 145 विकास परियोडनाओं की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने जनसभा के दौरान ही घोषणा की कि वर्तमान में महिलाओं को पेंशन की धनराशि एक हजार रुपये प्रतिमा दी जा रही है जिसे बढ़ा दिया जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आधी आबादी को सम्मान दिए बिना विकास योजनाओं का मूल्य अधूरा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक बेटियों को जो लाभ दिया जा रहा था, अब उस राशि में भी बढ़ोतरी की जाएगी। बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्नातक तक की शिक्षा पर सरकार पन्द्रह हजार रुपये दे रही है। जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये की जाएगी। इसके साथ बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चों को दो यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, बैग, किताब, स्वेटर देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ अब तक स्कूलों में एडमिशन लेने पर 1200 रूपये दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग सामान्य जनता को विकास से दूर रखते थे। हमने जाति-परिवार, क्षेत्र और भाषा का इस्तेमाल करते हुए सामाज को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश नहीं की है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि विजयादशमी के दौरान सभी कार्यक्रम शांतिपूर्वक हुए 2017 से पहले पर्व-त्योहारों पर आशंका के बादल मंडराते थे। दीपावली के दिन हर घर, देवस्थल पर दीपोत्सव से जुड़ेंगे. दीपोत्सव का कार्यक्रम तब तक चलना चाहिए, जब तक भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान न हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस साल की दीपावली काफी शुभ होगी।
Pro Kabaddi League 2023: इस दिन खेला जाएगा प्रो कबड्डी लीग, जानिए कहां होगा लाइव प्रसारण
Cricket World Cup 2023: विश्व कप के दौरान घटी बड़ी घटना, मैच से पहले गिरी स्टेडियम की दीवार
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…