India News (इंडिया न्यूज)CM yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (23 मार्च) को कानपुर बिठूर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जिन्होंने नमामि गंगे परियोजना के जरिए भारत के लोगों को अविरल और निर्मल गंगा दी है। उन्होंने कहा कि अविरल और निर्मल गंगा ने कुंभ के सपने को साकार किया है। सीएम ने कहा, ‘आज मैं कह सकता हूं कि कुंभ की सफलता उस सपने का उदाहरण है, जो प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देखा था।’
सीएम ने कहा कि 1986 में गंगा एक्शन प्लान बनाया गया था। 2014 तक गंगा में प्रदूषण कम होने की बजाय बढ़ता गया। जलीय जीव भी खत्म हो गए थे लेकिन आज फिर से गंगा में जलीय जीव और डॉल्फिन दिखाई दे रहे हैं। विरासत और विकास नए भारत का स्वरूप है। उन्होंने कहा कि आज यह कानपुर मां गंगा के साथ आगे बढ़ रहा है।
‘कोई भी माई का लाल…’, बिहार चुनाव को लेकर गजब ललकारे लालू यादव, BJP देगी करारा जवाब?
सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत और भारतीयों से नफरत करने वालों ने कानपुर और कानपुर के उद्योगों को नष्ट कर दिया, यहां के उद्योग बंद हो गए, शहर में बेरोजगारी फैलने लगी, अराजकता पैदा होने लगी। सीएम ने कहा कि कानपुर जो पहले देश के चार बड़े शहरों में शामिल था, वीरान हो गया। शहर कनेक्टिविटी से वंचित हो गया। मां गंगा प्रदूषित हो गई। एयरपोर्ट बंद हो गया। उन्होंने कहा कि जब कानपुर के साथ इतना कुछ हो सकता है तो ये लोग देश के साथ क्या नहीं कर सकते थे।
‘अंग्रेजों ने अपने उत्तराधिकारियों को देश लूटने के लिए छोड़ दिया’
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन अपने उत्तराधिकारियों को देश लूटने के लिए छोड़ गए। सीएम ने कहा कि पिछले 10 सालों में लोगों ने कानपुर को बदलते देखा है। आज कानपुर को विरासत और विकास से जुड़े ‘न्यू इंडिया’ के महानगर के रूप में देखा जा रहा है। आज यह रेडीमेड गारमेंट्स के नए हब के रूप में विकसित होने जा रहा है। आउटर रिंग रोड, गंगा एक्सप्रेसवे और कानपुर लखनऊ कॉरिडोर का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानपुर अब बिखरा हुआ और वीरान शहर नहीं रहा, बल्कि विकसित दिख रहा है। यहां मेट्रो का दूसरा चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा।