India News UP (इंडिया न्यूज़),CM Yogi big Announcement : उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि अगले दो सालों में यूपी पुलिस में 1 लाख युवाओं की भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने आगे कहा कि इतना ही नहीं आने वाले दो सालों में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है। निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से युवाओं को सरकारी नौकरियों से जोड़ा जा रहा है।
60200 से ज्यादा रोजगार मिला
कल ही हमने प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की है, जिससे 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा करने का मौका मिलेगा। सीएम योगी वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक और सदस्यता कार्यशाला में शामिल हुए।
Agra: क्या होता है गुड टच और बेड टच? सीएम योगी के आदेश पर अधिकारियों ने चलाया जागरूकता अभियान
इस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति की एबीसी सिखाई और सिद्धांतों के अनुरूप मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करने वाली राजनीति चुनने का आह्वान किया। रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति बैठक एवं सदस्यता कार्यशाला में उन्होंने युवाओं को सार्थक राजनीति का मंत्र देते हुए अटल जी की शिक्षाओं की ओर युवाओं का ध्यान आकृष्ट किया।
Mathura News: मै अकेले उड़ा दूंगा…हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर शाही ईदगाह मस्जिद के पास पहुंचा युवक
दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना यूपी
हमें प्रलोभन में नहीं आना चाहिए और चाहे कुछ भी हो जाए हमें अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहिए। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के बदलते पर्सपेक्शन को लेकर कहा कि हमने युवाओं को रोजगार देने का काम किया तो आज नतीजा सबके सामने है। आज प्रदेश के युवाओं को उनके जिले और गांव में ही नौकरी मिल रही है, देश का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है और आज प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह सब युवा शक्ति पर फोकस करने की वजह से हुआ है। उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संगठन को हर मायने में नंबर वन बनाने का टारगेट भी दिया।
Agra: क्या होता है गुड टच और बेड टच? सीएम योगी के आदेश पर अधिकारियों ने चलाया जागरूकता अभियान