India News UP (इंडिया न्यूज़),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के साथ हैवानियत करने वालों के लिए सख्त लाहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने प्रयागराज के फतेहपुर में एक जनसभा का संबोधन करते हुए कहा कि जो भी बेटी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा उसके हाथ पर अलग करवा दिया जाएंगे। आप हर बहन बेटी और नागरिक की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना सधा और कहा कि आज टीपू फिर से सुल्तान बनने का ख्वाब देख रहा है।

नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते- सीएम योगी

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार दोहराया कि माफिया पर बुलडोजर चलाने के लिए हौसला चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज टीपू फिर से सुल्तान बनने के सपने देखना है। यह जाति के नाम पर लोगों को लड़ना चाहते हैं। यह टीपू माफिया के सामने नाक रगड़ था। प्रयागराज की पहचान को संकट में भी डाल दिया था। इनके द्वारा पाले गए माफियाओं ने ही विधायक राजू पाल की हत्या की थी। इन्हें केवल अपनी कुर्सी की चिंता थी, ना राजू पाल की चिंता थी, ना ही उमेश पाल की। हमने कहा था कि माफिया अगर सब उठाने का काम करेंगे तो हम उसे मिट्टी में मिलने का काम करेंगे। बुलडोजर चलाने के लिए भी हिम्मत चाहिए।  माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले कभी बुलडोजर नहीं चला सकते।

UP Weather: बरेली समेत इन 23 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, पढ़िए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

सभी का आभार प्रकट करने के लिए आया हूं- सीएम योगी

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जनवरी 2025 में प्रयागराज फिर से दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज 650 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है, ये सभी परियोजनाएं विशेष रूप से की जा रही हैं। फूलपुर में फिर से कमल का फूल खिलने को तैयार है। यहां 10,000 युवा टैबलेट और मोबाइल फोन बांट रहे हैं और मैं आभारी हूं कि फूलपुर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित की। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं।

Paris Paralympics 2024: भारत की झोली में आज आ सकते हैं 8 मेडल, जानें किन-किन खेलों से है उम्मीद