India News UP(इंडिया न्यूज), CM Yogi : मैनपुरी के करहल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस जिले को कभी VVIP जनपद माना जाता था, लेकिन विकास में पिछड़ गया। प्रदेश में गुंडागर्दी अराजकता फैलाने वाले लोगों ने यहां अलग मॉडल पैदा कर दिया। इन्होंने प्रदेश को दंगों की आग में झोंका, नौजवानों के नौकरियों में डाका डाला।
इस दौरान सीएम ने कन्नौज में नवाब सिंह यादव के मामले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। सीएम ने कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है। प्रदेश में इनका मॉडल देखना है तो इनका मॉडल विकास का नही विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग है।
CM योगी ने सपा पर किया बड़ा हमला
इससे पहले सीएम ने कहा कि आज यहां करहल में कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। यहां हम ग्रामीण मिनी स्टेडियम बनाने जा रहे हैं, इसके साथ ही एक फायर टेंडर का शिलान्यास भी होने जा रहा है। आप सभी मतदाताओं को बधाई।
Mayawati: बुलडोजर जस्टिस को लेकर मायावती ने ये क्या कह दिया?
अभी कई युवाओं को स्मार्टफोन टैबलेट दिए गए, आधी आबादी को चेक बांटे गए, एक सप्ताह पहले इसी मंच से हमारे डिप्टी सीएम पाठक जी ने रोजगार मेले में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर दिए थे। सीएम ने कहा कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी जिला माना जाता था, लेकिन विकास में पिछड़ गया, यह जिला बड़े-बड़े ऋषियों, योद्धाओं से जुड़ा रहा है, फिर इसे पहचान का संकट क्यों दिया गया।
‘कभी वीवीआईपी जिला था
सीएम ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वालों ने यहां अलग ही मॉडल बना लिया है, उनका असली चेहरा कन्नौज का नवाब ब्रांड बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया, युवाओं की नौकरियां लूट लीं, हाल ही में प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा पुलिस भर्ती परीक्षाएं संपन्न हुईं, कहीं कोई शिकायत नहीं है, कोई भ्रष्टाचार नहीं है। 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी, रंगदारी होती थी, चाचा-भतीजा रंगदारी मांगने निकल जाते थे।
Fatehpur News: पहले किया दुष्कर्म फिर बनाया बंधक, ये खबर उड़ा देगी नींद