India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वह महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे। उनका दौरा करीब सवा छह घंटे का रहेगा। सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री प्रयागराज पहुंचेंगे और हेलीपैड से संगम नोज जाएंगे, जहां संगम दर्शन और गंगा पूजन करेंगे। इसके बाद अक्षय वट, पातालपुरी और सरस्वती कूप का दर्शन करेंगे और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने के साथ कॉरिडोर निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 10:45 बजे वह अखाड़ा परिषद के साधु-संतों से मिलने के लिए परेड स्थित बैठक स्थल जाएंगे। यहां पर सीएम योगी महाकुंभ 2025 की तैयारियों से जुड़ी एक लघु फिल्म देखेंगे और सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।
ये है पूरा कार्यक्रम
दोपहर 12:05 बजे मुख्यमंत्री आई ट्रिपल सी सभागार पहुंचेंगे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान महाकुंभ का ‘लोगो’ जारी किया जाएगा और महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल एप को भी लॉन्च करेंगे। साथ ही जमीन और सुविधाएं देने के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव अब तक के काम की प्रगति का प्रस्तुतीकरण देंगे, और पुलिस विभाग द्वारा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का प्रजेंटेशन भी होगा।
DTC बसों में मार्शल्स की बहाली कब होगी? सौरभ भारद्वाज का LG से बड़ा सवाल
निर्माणाधीन कॉरिडोर का करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लेंगे। इसके बाद दोपहर 2:05 बजे सीएम योगी महर्षि भारद्वाज आश्रम जाएंगे और वहां निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों को सुनिश्चित करना और आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रबंधन करना है।