India News (इंडिया न्यूज़), (उत्तर प्रदेश) CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से जब्त की जमीन पर बने फ्लैट्स की चाबियां 76 परिवारों को सौंपी। इस दौरान प्रयागराज में उन्होंने एक समहारों में कहा आज प्रदेश में एक अनुठी पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है।
योगी आदित्य नाथ ने कहा, “आज प्रयागराज से एक अनूठी पहल को आगे बढ़ाया गया है। माफियाओं से जब्त की गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने फ्लैटों की चाबियां 76 परिवारों को सौंपी जा रही हैं… ये वही प्रदेश है जहां 2017 से पहले माफिया गरीबों, व्यापारियों और सरकार की जमीन पर कब्जा कर लेते थे. लेकिन अब माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर हाउसिंग यूनिट बनाई जा रही हैं…मैं आज सभी अधिकारियों से कहता हूं कि निर्माण करें अपने-अपने क्षेत्र में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर ऐसी आवास इकाइयां। इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा…”
दरअसल, प्रयागराज के लूकरगंज स्थित 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैट्स बनवाए। आज सीएम योगी ने इन फ्लैट्स का निरक्षण किया और सभी परिवारों को इसकी चाबियां सौपी। बता दें कि पीडीए ने अतीक अहमद से ये जमीन सितंबर 2020 से छूटवाई थी।