India News UP(इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बीजेपी सदस्यता अभियान 2024 के तहत सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे इस कार्यक्रम के साथ जुड़कर सबसे ज्यादा साधारण और स्फूर्तिशील सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया।

हर व्यक्ति को करना है शामिल

योगी आदित्यनाथ ने बोला की बीजेपी के प्रति लोगों के मन में आदर और सम्मान का विचार है। उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम तक, भारतके प्रति प्रेम रखने वाला हर व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है। जब हम लोग उन तक पहुंचते नहीं हैं तो उनको दर्द होता है। इस परिस्थिति में हमें हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है, जो हमारी ‘उम्मीद में इंतजार कर रहे है। हम सब का उद्देश्य एक ही होना चाहिए “राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम. ” अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम इस दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

सीएम ने की कार्यकर्ताओं से अपील

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें हर उस व्यक्ति तक पहुंचना है जो हमारा इंतजार कर रहे हैं, जिन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। हमें उसके घर जाना, उसके साथ सेल्फी लेना और उसी मोबाइल से उनको सदस्य बनाना। इस तरह हम से हमें हर घर जाके सब को जोड़ना है ताकि सभी को इस का मौका मिले और उन्हें ख़ुशी हो।

UP Weather: सावधान! यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की चेतावनी

योगी ने गिनवाई अब तक की योजनाए

जिन लोगो तक आयुष्मान भारत का कार्ड पहुंचा है, प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को पिछले 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा का फायदा मिल रहा है। सभी लोगों के घर में उज्जवला योजना, बिजली का कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, साढ़े 6 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी इन हर व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ना है। जब हम सब इस अभियान से जुड़ेंगे तभी अपने देश को आगे और सबसे ज्यादा सदस्य जोड़ने में अपना लक्ष्य पूरा कर पाएंगे।

Lakhimpur Kheri: दर्दनाक हादसा! ट्रक से टकराई डीसीएम, मौके पर तीन लोगों की मौत, इतने घायल