India News UP(इंडिया न्यूज़),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मैनपुरी के दौरे पर जाएंगे। जिसमें कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ करहल सीट पर उपचुनाव को लेकर बैठक होगी। जिसमें युवाओं को बड़ा तोहफा मिल सकता है। सीएम योगी युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र और टैबलेट साथ ही स्मार्टफोन बांट सकते हैं। उपचुनाव वाली सीटों पर बीजेपी रोजगार मेले के फॉर्मूले से पासा पलटने की कोशिश में है। जिस लिहाजे से सीएम योगी के इस दौरे को अहम रूप से देखा जा रहा है।

कितने रोजगार मेलों का आयोजन कर चुकी है योगी सरकार?

प्रदेश की योगी सरकार अभी तक तीन रोजगार मेलों का आयोजन कर चुकी है, जिसमें कटेहरी, मिल्कीपुर और मीरापुर शामिल है। अब करहल में रोजगार मेले का आयोजन होगा। दावा है कि तकरीबन 5 हजार युवाओं को इसमें रोजगार दिया जाएगा। जिसमें आने वाले 4 हफ्तों में चार और सीटों पर रोजगार मेला लगाने की तैयारी हो रही है।

उपचुनाव के तैयारी में जुटी पार्टीयां

लोकसभा चुनाव में यूपी के गिरे ग्राफ के बाद बीजेपी यूपी उपचुनाव के लिए तैयारियों में लगी हुई है। यूपी की 10 सीटों के लिए टॉप-5 नेताओं ने खुद ही इसकी कमान को संभाला है। इसमें सपा का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी की करहल सीट को कब्जे में लेने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश करने में लगी हुई है। जिसके लिए मोर्च खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत तीन मंत्री उम्मीदवार संभाल रहे हैं। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहले भी करहल का दौरा कर चुके हैं।

Rajasthan Bus Strike: प्राइवेट बस संचालक उतरे सड़कों पर, इन सभी मांगों को लेकर किया हड़ताल