India News (इंडिया न्यूज), Yogi Adityanath: आज राजधानी दिल्ली में हुए नए संसद भवन के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। मुख्‍यमंत्री योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि ऐतिहासिक क्षण नये भारत की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नये संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दी बधाई

दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के मंदिर ‘नए संसद भवन’ आज यह भवन नए भारत के नए जोश, नई उमंग, नई सोच, नई दिशा व नई दृष्टि को प्रदर्शित करता है इस भव्य संसद भवन के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं देशवासियों को बधाई।

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी, कहा- खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल…