इंडिया न्यूज़ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बस्ती के दौरे पर रहे। बता दें, सीएम ने यहां पर उन्होंने स्व 0 डॉ. वाई.डी. सिंह की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मृति ग्रन्थ का लोकार्पण किया साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया। यहाँ अपने सम्बोधन में सीएम ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने दायित्वों और कर्तव्यों को समझना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को भारत के विकास के बारे में सोचना चाहिए।

सीएम ने सरकारी योजनाओं पर कही ये बात

बता दें, आगे योगी ने अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि बस्ती जनपद के विकास के लिए सरकार ने तमाम योजनाओं का निर्माण किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बस्ती में महाविद्यालयों को भी विकसित किया जाएगा। यहां नए विषय भी लाए जाएंगे, जिससे आधुनिक शिक्षा का विकास हो सके और यहां के बच्चे बाहर के बजाए अपने ही जिले में शिक्षा पाएं।

बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा

बता दें, आगे योगी ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिनके मां बाप नहीं रहे हैं और श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षा दी जाएगी। इसी सत्र से यह विद्यालय संचालित होने लगेंगे। उन्होंने नौजवानों के लिए संदेश दिया कि वे तैयार रहें तकनीकी दक्ष का हासिल तब अपने ही जिले में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

अयोध्या के विकास पर बोले सीएम

मालूम हो, अयोध्या का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इस बार के विस्तारीकरण का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अब दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है। अब जिले के लोगों को लखनऊ और गोरखपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उन्हें देश विदेश में कहीं भी जाने के लिए अयोध्या में ही अंतरराष्ट्रीय यात्रा का हवाई अड्डा मिल जाएगा। यह हवाई अड्डा इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।