India News UP(इंडिया न्यूज़),CM Yogi: जन्माष्टमी को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को इस मामले में एक जरुरी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रीकृष्ण भगवान की जन्मस्थली मथुरा में पूरी दुनिया से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। और इसी को देखते हुए विशेष ध्यान और पुलिस प्रबंध किए जाएं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा-

जन्माष्टमी पर्व के इस मौके पर पूरे राज्य में घरों और मंदिरों के साथ जेलों, पुलिस थाना व पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण भगवान के जन्म का उत्सव पूरे जोश और भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा। तो वहीं, प्रदेश के सीएम द्वारा जन्माष्टमी से पहले सभी रिजर्व पुलिस लाइंस, पुलिस थानों एवं जेलों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत और भक्तिभाव के साथ मनाए जाने के आदेश दिया गया हैं।

69 हजार शिक्षक भर्ती में अपराधी कौन? सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अभ्यर्थी

तो वहीं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य भर में कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्रा के इस आयोजनों के बीच वहां की साफ़-सफाई, सुरक्षा और दूसरे सभी व्यवस्थाएं सही तरीके से करने के भी आदेश दिए गए हैं।

तो वहीं, भीड़भाड़ वाले जगहों पर पूरी पुलिस बल के प्रबंध करने के भी आदेश दिए गए हैं। योगी के आदेशों का पालन करते हुए प्रदेश के जेल प्रशासन और सुधार सेवा के महानिदेशक शास्त्री ने राज्य के सभी जेलों में जन्माष्टमी पर्व को परंपरागत रूप से मनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

आतंकवादी संगठनों के निशाने पर

जन्माष्टमी को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को इस मामले में एक जरुरी आदेश जारी किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रीकृष्ण भगवान की जन्मस्थली मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जाता है, जिसे देखने और इसे मनाने के लिए पूरी दुनिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह के मस्जिद स्थल अधिक संवेदनशील है। तो वहीं खबरों के मुताबिक, ये जगह आईएसआई और अलग -अलग आतंकवादी संगठनों के निशाने पर भी है। बहरहाल, इसे देखते हुए भी अधिक सतर्कता और समुचित पुलिस प्रबंध किए जाएं।

SC/ST के खिलाफ इनका…..Mayawati ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना