India News(इंडिया न्यूज)Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली, जिसके बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई। इसके बाद यात्री डरकर ट्रेन से बाहर कूद गए और इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसने यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।

यूपी सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने पुष्पक ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने कहा कि पुष्पक ट्रेन हादसा अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने कहा कि इस हादसे में घायलों को समुचित उपचार दिया जाए और मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

IND vs ENG Live: 103 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, जे ओवर्टन 2 रन बनाकर आउट

पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह,11 की मौत

लखनऊ से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (मुंबई) जा रही पुष्पक एक्सप्रेस महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा के पास पहुंची। तभी अफवाह फैली कि एक बोगी में आग लग गई है। दहशत में यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी। कई यात्री बगल की पटरी पर उतर गए। उस ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में एक दर्जन से ज्यादा यात्री आ गए। जानकारी के मुताबिक 11 यात्रियों की मौत हो गई है। कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

लखनऊ डीआरएम ने हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया है। यात्रियों के परिजन इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।

‘नाकामियां छिपाने के लिए झूठे आरोप…’, आतिशी पर रमेश बिधूड़ी का पलटवार; बोला तीखा हमला