India News (इंडिया न्यूज़),Gorakhpur News: गोरखपुर के फर्टिलाइजर कैंपस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन हुआ था। जहां भटहट की रहने वाली शादी बंधन में बंधे साहिबा खातून और अमजद को CM योगी ने मंच पर उपहार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। CM सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान CM योगी ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और दहेज के दानवों पर बड़ा प्रहार करके सरकार की सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने का हवन किया।
CM योगी ने दहेज की प्रताड़ना झेलने वाली वधुओं को डटकर ऐसे दहेज रूपी दानवों का विरोध करने का आह्वान किया। CM योगी ने बताया कि इतने बड़े सामूहिक विवाह का आयोजन और इतनी बड़ी बारात कहीं देखने को नहीं मिलती है। यहां पर मधु का आशीर्वाद देने के लिए वे खुद और उनके मंत्री और विधायक भी आए हैं। यह शादियां घर पर होती तो शायद वह सबके पास नहीं जा पाते। यह सामूहिक विवाह वर-वधु के लिए यादगार भी बन गया है।
CM ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार (1 दिसंबर) को सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। CM योगी ने लोगों की समस्या सुनने के बाद बताया कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हर पीड़ित की समस्या का निराकरण करेंगे, सबको न्याय मिलेगा। इस बारे में CM योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात भी की।
India News (इंडिया न्यूज),Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से…
Najma Heptulla: पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री और बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला ने अपनी आत्मकथा "इन परस्यूट…
India News (इंडिया न्यूज),Ashok Chaudhary On RJD Chief Lalu Yadav:औरंगाबाद में रविवार को जिलास्तरीय कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली से वापस…
APK File Download Case: राजस्थान में एक व्यक्ति ने ऐसा कार्ड खोलने पर साढ़े 4…
Mustard Oil Benefits: सरसों का तेल अपनी तासीर और औषधीय गुणों के कारण जाना जाता…