India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान बुधवार को एक दिव्यांग छात्र को स्मार्टफोन दिया था। लेकिन जैसे ही छात्र उसे स्मार्टफोन लेकर बाहर निकाला वैसे ही एक व्यक्ति द्वारा उसे स्मार्टफोन को छीन लिया गया। बाहर निकलते ही छात्र के साथ बदमाश ने खेला कर दिया। इस मामले में घंटाघर को कोतावली में पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया है।

लाभार्थियों की सूची में आया था मनोज का नाम

इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएस कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने वाले मनोज को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्टफोन गिफ्ट में मिला था। हाल की घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित रोजगार मेले के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे वह फोन छीन लिया। मनोज को लाभार्थियों की सूची में नाम आने पर मोबाइल दिया गया था।

UP News: मंगेश यादव के बाद अब इस बदमाश का हुआ एनकाउंटर, अपराधी पर था एक लाख का इनाम

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस पूरे मामले को लेकर मनोज कुमार ने बताया कि जब मोबाइल छिना गया तो मैंने शोर मचाया लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज में कोई मेरी आवाज नहीं सुन सका। मनोज जिले के अफसालपुर पार्टी गांव का रहने वाला निवासी है। इस संबंध में जब अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुड़ चुकी है। हालांकि अभी स्मार्टफोन चुराने वाले के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

Bahraich Wolf Attack: बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, नए झुंड को लेकर घुम रहा लंगड़ा सरदार!