India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Holi 2025 Celebration News: आज पूरा देश होली के जश्न में डूबे हुआ हैं। होली के त्योहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। उन्होंने गोरखपुर मंदिर में अबीर-गुलाल खेला और लोगों के बीच बैठकर फाग गाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पक्षियों को दाना डाला और गौ माता को अबीर गुलाल से तिलक लगाया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं।
प्रदेश की जनता को सीएम योगी की शुभकामनाएं
सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सद्भाव के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। होली का त्योहार एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सद्भाव के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। मैं प्रभु श्री राम से कामना करता हूं कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और नए उत्साह के विभिन्न रंग भर दे जो लोग सनातन को कोसते थे, उन्होंने भी महाकुंभ में सनातन की भव्यता देखी है।
उन्होंने आगे कहा कि जाति या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं था। सभी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई। दुनिया दंग रह गई, दुनिया सनातन को देख रही है। जो लोग जाति और छुआछूत के नाम पर हमें बदनाम करते थे, उन्हें प्रयागराज संगम में आकर देखना चाहिए कि कहां भेदभाव था। सभी ने एक साथ उसी संगम में स्नान किया। सनातन धर्म की घोषणा है कि जहां धर्म है, वहां विजय होगी, जहां सत्य है, वहां विजय होगी, जितनी कठिन साधना होगी, उतनी ही बड़ी सिद्धि होगी। हम लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करेंगे।
करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक लोग ने गंगा में स्नान किया है। छेड़छाड़, डकैती या चोरी की कोई घटना नहीं हुई, जिस तरह यह दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन आरएसएस का शताब्दी वर्ष है, उसी तरह इस होली आयोजन का शताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा।