इंडिया न्यूज, कानपुर:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in Kanpur) ने कानपुर शहरवासियों को 556.07 करोड़ रुपए के कार्यों की सौगात दी। इस सौगात में उन्होंने 28 कार्यों का लोकार्पण और 17 कार्यों का शिलान्यास किया। मंच से रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री ने शिलापट्टा का पर्दा हटाया तो पंडाल में जय- जय श्रीराम का नारा गूंज उठा। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने विकास कार्य को तेजी से पूरा कराने का आदेश भी अधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने रमईपुर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर परियोजना के बारे में भी जाना। इस परियोजना का शिलान्यास भी जल्द ही मुख्यमंत्री के हाथों ही कराया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने खुद रुचि लेकर इसे भारत सरकार से मंजूरी दिलाई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिसंबर से पहले शहर (CM Yogi in Kanpur) में तीन दौरे होने हैं। जल्द ही उनके कार्यक्रमों की तिथि भी घोषित हो जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने विकास परियोजनाओं की अलग- अलग सूची भी बनाई है। ऐसे कार्य जो अक्टूबर अंत तक पूरे हो जाएंगे और नवंबर में पूरे होंगे और 15 दिसंबर तक पूरे होंगे उनकी सूची तैयार की गई है। इन कार्यों में मेट्रो प्रोजेक्ट, चकेरी एयरपोर्ट पोर्ट के विस्तार कार्य, इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन समेत कई बड़े कार्य हैं जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होना है। सभा में मुख्यमंत्री ने सिग्नेचर सिटी, मल्टी लेबल पार्किंग फूलबाग, आईटीआई पांडु नगर में हो रहे निर्माण कार्य समेत कुल 28 कार्यों का लोकार्पण किया। इसी तरह 23.50 करोड़ रुपए के 17 कार्यों सड़क निर्माण, नाला निर्माण समेत कई कार्यों की आधारशिला रखी।
सीएम योगी ने विकास नगर में 438 करोड़ रुपए से बनाई गई सिग्नेचर ग्रीन सिटी, फूलबाग में 70.66 करोड़ रुपए से बनाई गई मल्टीलेबल पार्किंग को भी जनता को सौंपा। 1,72,84000 रुपए से डीएवी कालेज के अटल द्वार और थियेटर के सुंदरीकरण कार्य, आइटीआइ पांडु नगर में 3,26,35,000 रुपए और आईटीआई लालबंगला के 6,86,43, 000 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही कई सड़कों के निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 45 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के लिए शहरवासियों को हृदय से बधाई दी। सीएम ने कहा कि अब हमें कानपुर (CM Yogi in Kanpur) को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाना है। वहीं, सीएम ने कानपुर में चलने वाली मेट्रो पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब तो यहां मेट्रो भी आ रही है। नवंबर के अंत तक हम लोग मेट्रो का संचालन भी प्रारंभ करने वाले हैं।
Read More : Manish Gupta Case सीएम योगी ने मानी मांगें, मृतक की पत्नी को मिलेगी ओएसडी की नौकरी
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…