India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया।
‘X’ पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए राष्ट्रपति कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया।”
बता दें, इससे पहले शनिवार (28 दिसंबर) को अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने एक के बाद एक कई अहम बैठकें कीं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और महाकुंभ का विशेष निमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से भी मुलाकात की।
महाकुंभ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए सीएम योगी ने सभी गणमान्यों को महाकुंभ 2025 का विशेष लोगो, पवित्र कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नववर्ष कैलेंडर भेंट किया। यह आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने जा रहा है।
योगी सरकार की यह पहल महाकुंभ को और भी भव्य बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के मंत्री भी विभिन्न राज्यों का दौरा कर लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। महाकुंभ शुरू होने में अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं और सरकार इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है।
Baba Vanga Prediction 2025: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर…
India News( इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Bhoramdev Temple: छत्तीसगढ़ का मशहूर ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर नए साल के पहले…
बुमराह ने हाल ही में मेलबर्न टेस्ट में 9 विकेट लिए थे। इस दमदार प्रदर्शन…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack: नए साल के अवसर पर दौसा के बांदीकुई में…
Virat Kohli 2025 New Year: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ टीम इंडिया के…
Lucknow Crime News: आगरा के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को लखनऊ के…