India News UP(इंडिया न्यूज़),CM Yogi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिन पूर्व पुलिस हिरासत में व्यापारी की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद आझ सोमवार को सीएम योगी पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक मदद दी। साथ ही बच्चों को फ्री शिक्षा देने की बात कही। साथ ही साथ सरकारी आवास के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने का भी आश्वासन दिया।

पुलिस हिरासत में हुई थी युवक की मौत

इस दौरान विधायक योगेश शुक्ला व सभासद शैलेंद्र वर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे। बताते चले कि चचेरे भाई से पैसों के विवाद में पुलिस ने मोहित पांडेय को घर से उठाया था। जिसके बाद लॉकअप में उसकी हालत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

UP में 252 साल बाद DM को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कर दिया ये ऐलान

हालत खराब होने पर भी नहीं भेजा गया अस्पताल

लॉकअप में बंद उसके भाई शोभाराम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसके भाई को लॉकअप में बंद कर दिया गया है। उसके साथ मारपीट की गई है। हालत बिगड़ने के बाद भी उसे अस्पताल नहीं भेजा गया। चिनहट थाने के इंस्पेक्टर और चचेरे भाई के आदेश पर मां की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Lawrence Bishnoi: ‘लॉरेंस बिश्नोई तेरी खैर नहीं…’, हजारों शूटर का जिक्र करते हुए युवक ने दी Lawrence Bishnoi को धमकी