India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi News: प्रयागराज महाकुंभ में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम किनारे बैठक करने के लिए आज आएंगे। इस बैठक में राज्य सरकार के सभी 54 मंत्रियों ने हिस्सा लेंगे और प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।

आज प्रयागराज में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी

प्रयागराज महाकुम्भ में आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे।

बीजेपी तय नहीं करेगी कि कौन डुबकी लगाएगा.., सपा नेता डिंपल यादव भाजपा पर भड़कीं

कैबिनेट बैठक से पहले सीएम योगी का पोस्ट

कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी व दूरदर्शी नेतृत्व में मातृशक्ति के सपनों तथा आकांक्षाओं को नई उड़ान और उन्हें अनुकूल परिवेश प्रदान करती युगांतरकारी #BetiBachaoBetiPadhao पहल के परिवर्तनकारी एक दशक पूर्ण होने की समूची मातृशक्ति एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई! ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मात्र एक अभियान नहीं, बल्कि ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के निर्माण की मजबूत आधारशिला है. यह भारत की लोकतांत्रिक चेतना और समतामूलक दृष्टि का दर्शन है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी ने इस मुहिम को जन-आंदोलन में बदल दिया है. करोड़ों मातृशक्ति के जीवन को सुरक्षा, सुविधा, शिक्षा और स्वास्थ्य के आलोक से आलोकित कर रही इस कल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!

महाकुंभ में दिखा योगी मंत्रिमंडल का अद्भुत महासमागम, पूरी कैबिनेट स्नान के बाद वैदिक विधान से करेगी भोजन