India News (इंडिया न्यूज़),Cm Yogi News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए महाकुंभ के आयोजन को असत्य प्रचार और भावनाओं से खिलवाड़ करने का माध्यम बताया है। अखिलेश ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया और इसकी व्यवस्थाओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जिससे अव्यवस्था और भगदड़ जैसे हालात बने। उन्होंने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी सुविधानुसार 26 फरवरी को महाकुंभ का औपचारिक समापन कर दिया, जिससे कई बुजुर्ग और श्रद्धालु स्नान करने से वंचित रह गए।

मृतकों की संख्या छिपाने का आरोप

सपा प्रमुख ने सरकार पर आरोप लगाया कि महाकुंभ के दौरान अव्यवस्था के कारण कई लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार सही आंकड़े छिपा रही है। अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ की तारीफ करते समय कम से कम मृतकों और लापता लोगों के लिए दो शब्द लिखने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सच को छिपाना अपराधबोध की निशानी होती है और सरकार को महाकुंभ से हुई लाखों-करोड़ों की कमाई का कल्याणकारी उपयोग करना चाहिए।

मौसम ने बदली करवट! आज होगी झमाझम बारिश, गरजेंगे बादल, गिरेगी बिजली, अलर्ट जारी

बीमा क्षेत्र में एफडीआई पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को नागरिक नहीं बल्कि ग्राहक समझ रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी जाती है, तो इससे देश की आर्थिक संप्रभुता पर क्या असर पड़ेगा? यदि भविष्य में किसी कारणवश विदेशी कंपनियों से संबंध बिगड़ते हैं, तो उनकी जवाबदेही कैसे तय होगी?

महाकुंभ का समापन और रिकॉर्ड

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से प्रयागराज में हो रहा था, जो महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के साथ समाप्त हो गया। इस दौरान 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो एक ऐतिहासिक आंकड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह आयोजन मानवता का महायज्ञ बना, जो आस्था, एकता और समता का प्रतीक है।

पहले एक इजराइली से की शादी…फिर मचाई यहूदियों के देश में तबाही, मंजर देख कांप गए लोग, सदमे में आए नेतन्याहू