India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi on Sambhal Mandir:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन ने संभल में इतना प्राचीन मंदिर रातों-रात बनवा दिया? क्या बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात वहां आ गई? सीएम योगी ने कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 साल पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती? 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर को शनिवार को डीएम-एसपी ने खुलवाया और आज इस मंदिर में पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया गया।

यह है पूरा मामला

बता दें कि, बीते दिन यूपी के संभल में 400 साल पुराना  शिव मंदिर मिला था। अब आज से इस मंदिर में पूजा पाठ भी किया जा रहा है। यह मंदिर मुस्लिम इलाके में प्रशासन की जांच के दौरान मिला है। यह 46 सागरों से बंद था, भत्रों ने गंगा जल से धोकर शुद्धिकरण करते हुए यहां स्वीकृत पूजा-पाठ प्रारंभ कर दिया है। भक्‍तों में गजब का एकांत सा दिख रहा है और मंदिर के बाहर तक लाइन लग गई है। लोगों ने बताया कि इस मंदिर में बाकायदा भगवान हनुमान, लिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिली हुई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर को 1978 के बाद बंद कर दिया गया था। यहां 1978 के बाद संत के बाद हिंदू लोग पलायन कर गए थे तब से यह मंदिर ‘कैद’ था। इस मंदिर से भगवान शिव, भगवान हनुमान और धार्मिक देवों की मूर्तियां मिलती हैं। यहां पुलिस की तैनाती की गई है। मंदिर के मिलने की खबर आग लगने की तरह फैल गई और हिंदू धर्म यहां बड़ी मस्जिदों में पहुंच रहे हैं। दूसरे हिंदू लोगों ने मंदिर को कबाड़े से लेकर मुजरा मस्जिद जाने पर खुशी की तलाश की है। लोगों का कहना है कि मुस्लिम इलाके में दंगों के बाद हिंदू वहां चले गए थे तो कुछ लोगों ने इस पर कब्ज़ा कर लिया था।