India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है। यहां योगी बाबा ने प्रदेश वासियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के 56 लाख लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि सीएम योगी के इस ऐलान से प्रदेश के हर पात्र बुजुर्गों को महीने में 1000 रुपये आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाएगी। इससे बुजुर्गों को अपनी बुनियादी जरूरत पूरी करने में काफी हद तक सहायता मिलेगी। सीएम योगी के आदेश देने के बाद शासन ने निर्देश जारी कर दिया है।

हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

सूचना के मुताबिक सरकार विकासखंड ग्राम पंचायत स्तर पर 56 लाख बुजुर्गों को इसके लिए चुना जाएगा। जिसकी उम्र 60 साल से ऊपर हैं उनका डेटा तैयार होगा। इसके बाद उन्हें हर माह 1 हजार रुपये मिलेंगे। इस तरह प्रदेश सरकार हर साल 12 रुपये देगी। ऐसा माना जा रहा है कि ये सीएम योगी की ओर से प्रदेश वासियों को दिवाली का तोहफा है।

Border-Gavaskar Trophy: इस घातक गेंदबाज के बिना ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

बुजुर्गों को मिल रहा काफी लाभ

बता दें कि यूपी सरकार के इस योजना से बुजुर्गों को बेहद लाभ हो रहा है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये पेंशन के रूप में मिल रहा है। जिससे उनके जिवन स्तर में सुधार होगा। यूपी सरकार ने इस योजना को पूरी तरह डिजिटल कर दिया है।

UP News: 10 लड़कियां, 11 लड़के मसाज सेंटर में कर रहे थे गंदा काम! जब पहुंची पुलिस मच गया बवाल