उत्तर प्रदेश

CM योगी ने संगम नोज घाट पर की आरती, नैनी में बायो सीएनजी प्लांट का किया अनावरण

India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के संगम नोज घाट पर आरती की। शहर में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नैनी में बने बायो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण और अनावरण भी किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण किया।

Bhagalpur News: “थानेदार और बॉडीगार्ड ने 400 बार मारे डंडे”, युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाया पुलिसिया गुंडागर्दी का आरोप

बीते एक माह में सीएम का पांचवां प्रयागराज दौरा

दिसंबर माह में सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज का यह पांचवां दौरा है। सीएम योगी यहाँ करीब चार घंटे रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही आईसीसीसी सभागार में समीक्षा बैठक भी करेंगे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।

प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी

मुख्यमंत्री ने जिस बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया, उससे हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनेगी। शहर में घरों, होटलों-रेस्तरां और मंदिरों से हर दिन 200 टन गीला कचरा निकलता है। अब नगर निगम इस कचरे से सालाना 53 लाख रुपये कमाने जा रहा है।

यानी जो सब्जियां, फल, फूल या बचा हुआ खाना फेंक दिया जाता था, अब उनसे हर दिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनाई जाएगी। इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रतिदिन है। हर दिन प्लांट में 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ-साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद का उत्पादन होगा। पहले चरण में 200 टन क्षमता के शहरी कचरे से बायो सीएनजी बनाने का काम पूरा हो चुका है। बाकी 143 टन धान की पराली और गोबर से गैस बनाने का काम जारी है।

पीपीपी मॉडल से होगा प्लांट का संचालन

बायो सीएनजी प्लांट का संचालन पीपीपी मॉडल से होगा। इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास 12.49 एकड़ जमीन दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी। इसके लिए नगर निगम और कंपनी के बीच 25 साल का अनुबंध हुआ है। इसके बाद कंपनी प्लांट का संचालन नगर निगम को सौंप देगी। फिलहाल इस प्लांट के संचालन में हर दिन करीब 1250 यूनिट बिजली की खपत हो सकती है।

प्लांट से पर्यावरण को भी फायदा होगा

प्लांट के जरिए जैविक कचरे को ऊर्जा में बदलकर हर साल करीब 56700 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा। लैंडफिल से कचरे को दूसरी जगह भेजने से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी। प्लांट वायु गुणवत्ता सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा। इस प्लांट को करीब 125 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस प्लांट से प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और खुदरा ग्राहकों को बायो-सीएनजी की आपूर्ति भी की जाएगी।

दो सौ लोगों को मिलेगा रोजगार

इस परियोजना से करीब 200 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि पूरी तरह चालू होने के बाद प्लांट से करीब 25 कर्मियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 100 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके अलावा यह स्थानीय आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।

BPSC Protest: महागठबंधन ने निकाला राजभवन मार्च, पुलिस ने रास्ते में सभी को रोका, विधायक बैठे सड़क पर

Ashish kumar Rai

Recent Posts

6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी का कर दिया एनकाउंटर

India News (इंडिया न्यूज़),Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक वहशी दरिंदे ने…

6 minutes ago

तीन घंटे और सब कुछ राख…, इजरायल के एक वार ने ईरान समेत हिजबुल्लाह और हमास को किया चारों खाने चित्त, कांप गया मिडिल ईस्ट

फैसिलिटी में टीम ने उत्पादन लाइन के साथ लगभग 660 पाउंड विस्फोटक लगाए, जो ग्रहीय…

10 minutes ago

चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई वारदात, हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर देवनगर के धान संग्रहण केंद्र…

10 minutes ago

BPSC Protest: जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम, विरोध प्रदर्शन क्यों था फीका? जानें वजह

India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता और रेलवे बोर्ड द्वारा…

17 minutes ago