India News (इंडिया न्यूज),Yogi Adityanath Statement:UP के CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है कि वह किसी से छिपा नहीं है ।इस कार्यक्रम में CM योगी के साथ UP के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद थे। CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सिख गुरुओं का महान इतिहास रहा है, जो हम सबके सामने आज भी स्वर्ण अक्षरों में है।

वापस क्यों नहीं मिलना चाहिए

CM योगी आदित्यनाथ ने बताया, “हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौतियां हैं। बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह किसी से छुपा नहीं है और इससे पहले पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, वह भी किसी से छुपा नहीं है।” उन्होंने बताया, “आखिर ननकाना साहब हम सबसे दूर कब तक रहेगा। ये अधिकार हमें वापस क्यों नहीं मिलना चाहिए।

अभियान का हिस्सा बनें

बंटवारे का जिक्र करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया, “1947 में सूझबूझ दिखाई गई होती, तो वहां (ननकाना साहेब) में नगर कीर्तन में आने वाला व्यवधान दिखाई नहीं पड़ता .” उन्होंने जानकारी दी कि इतिहास की उन गलतियों की परिमार्जन का अवसर हमको मिल रहा है। उस परिमार्जन के लिए हम सबको अपने आपको तैयार रखना होगा। एकत्रित होकर हम सभी इस अभियान का हिस्सा बनें।

देवेंद्र फडणवीस के सिर पर इस बार कांटो का ताज? महाराष्ट्र के नए सीएम को बाहर से नहीं भीतर से मिलने वाली है ये 5 चुनौती