India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में भेड़िये के आतंक के साथ अन्य जिलों में मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर विभागीय मंत्री और संबंधित अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भेड़िये और तेंदुए के हमले हो रहे हैं, उन्हें हर हाल में रोकने और  पकड़ने की  कोशिस की जाए और जरूरत के अनुरूप कदम उठाए जाएं।

वन मंत्री द्वारा कार्मिकों की तैनाती

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले ही निर्देश दिए गए थे कि प्रशासन, वन विभाग, पुलिस, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में पूरी तरह से जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी  प्रदान करवाई जाए। वन मंत्री द्वारा वन विभाग के सिवाय और कर्मचारीयो की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, पीलीभीत, लखीमपुर, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए।

UP News: इंसानियत हुई शर्मसार! 10 हजार कैश न होने के कारण गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर, ये खबर उड़ा देगी होश

यूपी में मानव-वन्य जीव संघर्ष

प्रमुख अधिकारी जिलों में कैंप करें। लोक प्रतिनिधि से मदद लें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां लैंप का प्रबंध करवाया जाए। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित किया है। इस सिससिले में, वन्य जीवों के हमले में घायल लोगों और मृतक लोगों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाए।

Atiq Ahmed: पुलिस को मिली शाइस्ता परवीन से जुड़ी बड़ी जानकारी, जल्द हो सकती है गिरफ्तार!