CM Yogi in Etah: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को एटा आ रहे हैं। यहां पर वह विकास की रफ्तार को परखेंगे। आज उनके कई कार्यक्रम यहां होने तय किए गए हैं। अलीगढ़ से सुबह 9:55 बजे सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जवाहर तापीय परियोजना में पहुंचेंगे।
जिसके बाद 10 बजकर 15 मिनट से वह परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 10:35 पर वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11:55 पर मानपुर पहुंचेंगे। जहां पर वह सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का दोपहर 12:35 पर निरीक्षण करेंगे। 12:55 पर फिर वह कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष पहुंचेंगे।
सीएम यहां पहले यहां पर जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जिसके बाद अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम योगी प्रबुद्धजनों के साथ भी वार्ता करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी 2:20 पर निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग पहुंचेंगे। यहां से ही वह पुलिस लाइन पहुंचकर लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे।
जानकारी दे दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एटा को तकरीबन 419 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जवाहर तापीय परियोजना स्थल से लेकर अन्य कार्यक्रम स्थलों पर उनके कार्यक्रम को लेकर शनिवार को व्यवस्थाएं जुटाई गईं।
बता दें कि 13 विभागों के 149 कार्यों का सीएम योगी लोकार्पण करेंगे। जिसकी लागत करीब 186.30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वह 233.43 करोड़ रुपये के 106 कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। बता दें कि ये सभी कार्य 3 विभागों के हैं। इसमें पीएमजीएसवाई की 5 सड़कें, जल निगम की 100 पेयजल योजना और अतरंजी खेड़ा बौद्ध पर्यटन स्थल का विकास कार्य शामिल हैं।
Also Read: पीएम मोदी आज करेंगे 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन, राष्ट्र के नाम देंगे संबोधन
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…