India News UP (इंडिया न्यूज़),UP BY Election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार से पश्चिमी यूपी की तीन सीटों से अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे।
साथ ही बता दें कि, BJP ने उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन अगले सप्ताह से प्रचार शुरू करेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन कुंदरकी, मीरापुर, और गाजियाबाद सीटों पर चुनावी सभा और रोड शो के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगे। इसके बाद, शनिवार को मैनपुरी की करहल, खैर, और कानपुर की सीसामऊ सीटों पर प्रचार करेंगे। तीसरे दिन, यानी रविवार को कटेहरी, फूलपुर और मंझवा में रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
बीजेपी ने इन उपचुनावों को जीतने के लिए व्यापक स्तर पर जातीय समीकरण साधने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी इससे पहले भी इन क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं, जिससे वहां के मतदाताओं के बीच अपने समर्थन को मजबूत कर सकें।
भाजपा की रणनीति के तहत, PDA (पसमांदा, दलित, आदिवासी) वोट बैंक को साधने पर जोर दिया जा रहा है। पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों की टीमें बनाकर हर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कर दी हैं। मीडिया टीम को विपक्ष के हर आरोप का तथ्यात्मक जवाब देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर कार्यकर्ता को दस-दस परिवारों से संपर्क कर बूथ तक लाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे संगठनात्मक शक्ति का उपयोग किया जा सके।
छठ समारोह में बोले सीएम योगी, कहा- ‘कांग्रेस का वही हाल होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ’
वहीं दूसरी ओर, INDIA गठबंधन ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए अगले सप्ताह से प्रचार अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसमें सपा-कांग्रेस की संयुक्त रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल, और तेजस्वी यादव जैसे प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।
छठ समारोह में बोले सीएम योगी, कहा- ‘कांग्रेस का वही हाल होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ’
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Government: राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी है। जी हां बता दें कि,…
शादी के बाद Aishwarya Rai की इस तरह बदल गई जिंदगी, मां बनने पर भी…
British Currency 1 Rupees Note: 1 रुपये का नोट भारतीय करेंसी में 1917 में शामिल किया…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनता…
India News (इंडिया न्यूज़),Alwar Rape: राजस्थान के अलवर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल अलवर…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Shahdol: MP के शहडोल जिले में कॉलेज के लिए घर से…