India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज में संगम के पावन तट पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोग जुटने वाले हैं। योगी सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में महाकुंभ के दरम्यान आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों के स्वास्थ्य के लिए यहां नेत्र कुंभ की भी स्थापना की जा रही है। 9 एकड़ में बन रहे इस नेत्र कुंभ में पहली बार दावा किया जा रहा है कि एक साथ 5 लाख से ज्यादा लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और 3 लाख चश्मे बांटे जाएंगे।
इसमें सबसे खास बात यह है कि जो नेत्र रोगी यहां जांच कराते हैं और उन्हें ऑपरेशन की जरूरत होती है, उन्हें उनके घर के नजदीक स्थित नेत्र अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए नेत्र कुंभ की ओर से देशभर के 150 से ज्यादा अस्पतालों के साथ करार किया गया है। यानी मरीज महाकुंभ में आकर अपनी आंखों की जांच कराएंगे और ऑपरेशन उनके घर जाकर किया जाएगा।
नेत्र कुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस महाकुंभ में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जिस मरीज को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए रेफर करेंगे, वह जब चाहे अपने जिले या घर के सबसे पास वाले स्थित अस्पताल में ऑपरेशन करा सकेगा। पूरी जांच परख के बाद डॉक्टर ऐसे मरीजों को रेफरल कार्ड देंगे, जिसकी एक प्रति संबंधित अस्पताल और दूसरी प्रति नेत्र कुंभ की आयोजक संस्था ‘सक्षम’ के कार्यकर्ता के पास जाएगी। इसके बाद सक्षम कार्यकर्ता या मरीज समन्वय स्थापित कर अपनी सुविधानुसार अपने निवास स्थान पर निशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मरीजों के ऑपरेशन के लिए देशभर के 150 छोटे-बड़े अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
संबंधित मरीज मेले के दरम्यान या मेले के बाद भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। अनुमान है कि नेत्र कुंभ के जरिए 50 हजार लोगों को ऑपरेशन कार्ड दिए जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ सामाजिक समरसता का सिंबल है। इसमें पूरे देशभर से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। उनकी सुविधा को देखते हुए नेत्र चिकित्सा महायज्ञ को नेत्र कुंभ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस नेत्र कुंभ में भारतीय सेना के डॉक्टर भी अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे। यहां आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क जांच के साथ-साथ निशुल्क दवा और निशुल्क जलपान की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 में पहली बार नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था। तब से अब तक इसका दायरा दोगुना से भी ज्यादा हो गया है। 2019 के कुंभ में हमने डेढ़ लाख लोगों को चश्मा देकर और 3 लाख लोगों की जांच करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई थी।
इस बार यह नेत्र कुंभ पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ने जा रहा है। संख्या की दृष्टि से यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में किसी भी आयोजन में नेत्र रोगियों की जांच और चश्मा वितरण का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। हमारे सहयोगी संगठनों के साथ-साथ मेला प्रशासन भी इस आयोजन में अपना योगदान दे रहा है।
नेत्र कुंभ की मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि सेक्टर 6 स्थित नागवासुकी मंदिर के सामने मेला क्षेत्र में इस नेत्र कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसका उद्देश्य जागरूकता के अभाव में बड़ी संख्या में अपनी आंखों की रोशनी खो चुके लोगों की मदद करना है। मेला क्षेत्र में नेत्र कुंभ 12 जनवरी से शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक (मुख्य स्नान पर्व को छोड़कर) प्रतिदिन चलेगा। आंखों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोग यहां आ सकते हैं और यहां की पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। करीब 150 डॉक्टर बाहर से आकर यहां अपनी सेवाएं देंगे, जबकि करीब 400 डॉक्टर 45 दिनों तक यहां मौजूद रहेंगे।
इनमें से 40 डॉक्टर प्रतिदिन ओपीडी का हिस्सा होंगे। यहां 500 से अधिक ऑप्टोमेट्रिस्ट होंगे, जिनमें से 100 प्रतिदिन सेवाएं देंगे। कुल मिलाकर 200 डॉक्टर, ऑप्टोमेट्रिस्ट और अन्य स्वयंसेवक प्रतिदिन नेत्र रोगियों की सेवा के लिए मौजूद रहेंगे। नेत्र ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी, जिसे बढ़ाकर शाम 4 बजे तक किया जा सकता है।
Right Way To Consume Garlic: इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन मरते दम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार पड़ रही…
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरोह लड़कियों को पैसे, डिज़ाइनर कपड़े और…