India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: UP स्थित संभल में जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी और राजनीतिक लोगों की एंट्री पर बैन लगाकर रखा है। इन सबको धता बताते हुए कांग्रेस का 1 प्रतिनिधिमंडल, मंगलवार सुबह संभल पहुंचा और पीड़ितों से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि पीड़ितों की बात वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर बातचीत भी कराई। इस बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कि राहुल गांधी बुधवार को संभल आएंगे।
मिली जानकारी के मुताबित बुधवार सुबह 7 बजे पश्चिमी UP के नेता, राहुल गांधी के काफिले में छजारसी टोल से शामिल होंगे। मंगलवार सुबर तड़के छुपके से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और राहुल गांधी की टीम के 1 अन्य नेता ने UP कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी और UP कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी के साथ संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने उनकी बात कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर कराई जिसके बाद राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हुआ है। कांग्रेस नेता संभल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा दे पीड़ित परिवारों से मिले हैं। DM संभल ने 10 दिसंबर तक सँभल में निषेधाज्ञा लगा रखी है और बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी है ऐसे में राहुल गांधी की टीम के नेता पीड़ित परिवारों से मिल कर चले भी गए और किसी को भनक भी नहीं लगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को पुलिस ने हिंसा प्रभावित संभल जाने से रोका, जिसके चलते उसके कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने रविवार रात को ही लखनऊ में पार्टी कार्यालय और उसके कई नेताओं के आवास के बाहर अवरोधक लगा दिए थे।
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव…
India News (इंडिया न्यूज़)Greater Noida News: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और बाबा…
सर्दियों में बाल पहले से ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। मेहंदी की तासीर…