India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: UP स्थित संभल में जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी और राजनीतिक लोगों की एंट्री पर बैन लगाकर रखा है। इन सबको धता बताते हुए कांग्रेस का 1 प्रतिनिधिमंडल, मंगलवार सुबह संभल पहुंचा और पीड़ितों से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सिर्फ मुलाकात ही नहीं की बल्कि पीड़ितों की बात वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से फोन पर बातचीत भी कराई। इस बीच कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है कि राहुल गांधी बुधवार को संभल आएंगे।
मिली जानकारी के मुताबित बुधवार सुबह 7 बजे पश्चिमी UP के नेता, राहुल गांधी के काफिले में छजारसी टोल से शामिल होंगे। मंगलवार सुबर तड़के छुपके से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और राहुल गांधी की टीम के 1 अन्य नेता ने UP कांग्रेस के उपाध्यक्ष रिजवान कुरेशी और UP कांग्रेस के महासचिव सचिन चौधरी के साथ संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने उनकी बात कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी से फोन पर कराई जिसके बाद राहुल गांधी का कार्यक्रम तय हुआ है। कांग्रेस नेता संभल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को चकमा दे पीड़ित परिवारों से मिले हैं। DM संभल ने 10 दिसंबर तक सँभल में निषेधाज्ञा लगा रखी है और बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी है ऐसे में राहुल गांधी की टीम के नेता पीड़ित परिवारों से मिल कर चले भी गए और किसी को भनक भी नहीं लगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को पुलिस ने हिंसा प्रभावित संभल जाने से रोका, जिसके चलते उसके कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने रविवार रात को ही लखनऊ में पार्टी कार्यालय और उसके कई नेताओं के आवास के बाहर अवरोधक लगा दिए थे।
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ…
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड का सामना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Narayanpur: नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 3 दिसंबर को जिला…