India News UP (इंडिया न्यूज़) UP Politics: कानपुर की सीसामऊ सीट जो सपा की गढ़ मानी जाती है  कांग्रेस के कई नेताओं ने अब वहां से चुनाव लड़ने की अपनी-अपनी मंशा जाहिर की है। इसको लेकर सांसद किशोरी लाल और नीलांशु चतुर्वेदी बहुत जल्द शहर आने वाले हैं।

समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहा

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर बीजेपी के लिए होने वाली विधानसभा उपचुनाव जीतना जितनी बड़ी चुनौती व प्रतिष्ठा बन गयी है, उतनी ही दूसरे दलों के लिए भी यह चुनौती साबित हो रही है। क्योंकि सत्तादल में बैठी बीजेपी भी लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी है। वहीं, यूपी की दस सीटों में एक कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी अब समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहा हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस ने दोस्ती का हांथ मिला लिया था। जिसके बाद नतीजों ने सपा व कांग्रेस दोनों के ग्राफ को एक दम से बढ़ा दिया था, मगर अब शायद राहुल और अखिलेश की ये दोस्ती कानपुर की सीसामऊ सीट को बिगाड़ सकती है।

दोस्ती को किया दर किनार

बहरहाल, सपा की परंपरागत सीट सीसामऊ जिसपे एक ही परिवार यानी सोलंकी का इस कब्जा काफी लंबे समय से चलता आ रहा है, तो वहीं, इस पर अब दोस्ती को दरकिनार कर कानपुर के कुछ-कुछ कांग्रेसी नेताओं ने उपचुनाव में अब अपनी-अपनी ताल ठोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है और मन बना चुके है, जिसको लेकर बोहोत जल्द कांग्रेस के नेता व सांसद किशोरी लाल और राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ये दोनों शहर की इस सीट और दावेदारों की नब्ज टटोलने जल्द आने वाले हैं।

Chhattishgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा! कलेक्टोरेट से लौटते समय शिक्षिका की मौत