India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। उनके साथ कई वरिष्ठ नेता, सांसद और प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी मौजूद थे।
कार्यालय में अचानक हो गए बेसुध
18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर से प्रभात पांडेय भी पहुंचे थे । अभी प्रदर्शन शुरू ही हुआ था की कर्यालय में अचानक वो बेसुध हो कर गिर पड़े । कार्यालय के अंदर उपस्तिथ शारदा शुक्ला ने फ़ौरन ये बात उनके परिजनों को बतायी जिसके बाद अफरा तफरी में उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
अजय राय ने पुलिस जांच में दिया सहयोग
अजय राय ने घटना के तुरंत बाद पुलिस जांच में सहयोग का आश्वासन दिया था। सोमवार को बयान दर्ज कराने के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहती है। बयान दर्ज कराने के बाद अजय राय ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए। हुसैनगंज इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि प्रभात पांडेय की मौत के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अनिल यादव का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात आगे बढ़ा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।