India News UP(इंडिया न्यूज़),Mohammad Adeeb Controversial Statement: देश की राजधानी दिल्ली में वक्फ बोर्ड से जुड़े दो संशोधन विधेयकों के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने बैठक बुलाई थी। इस बैठक में देश के पूर्व और मौजूदा मुस्लिम सांसदों समेत कई मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब भी शामिल हुए और अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे विवाद पैदा हो गया है।
RVNL ने दो महत्वपूर्ण पुलों किया टेंडर जारी, पुलों निर्माण के कार्य में तेजी
मुसलमानों का मानिए अहसान- मोहम्मद अदीब
मोहम्मद अदीब ने बिना नाम लिए ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि यह मुसलमानों का अहसान है कि उन्होंने जिन्ना को नकार दिया, जिसकी वजह से पाकिस्तान की सीमा लाहौर तक रह गई, नहीं तो लखनऊ तक होती।
मुसलमानों के साथ अपराधियों जैसा सुलूक
पूर्व सांसद ने आगे कहा, “मैं अपने जीवन के लगभग अस्सी वर्ष पूरे कर रहा हूं। पचास साल से अधिक समय से राजनीतिक गलियारों में घूम रहा हूं। आज हम अपने क्षेत्र में अपराधियों की तरह रह रहे हैं। अब हम भी देशद्रोही हो गए हैं, हमने ऐसे लोगों को देखा है जो हमारे साथ थे और फिर हमें अपनी राजनीतिक जिंदगी बनाने के लिए किस्मत पर छोड़ गए। हमें उन लोगों के लिए दोषी ठहराया गया जो पाकिस्तान चले गए।”
हमने पाक को मुक्तसर बनाया और आप हमें सजा देते हैं
पूर्व सांसद ने कहा, “हमने मुक्तसर को पाकिस्तान बनाया और आप हमें सजा देते हैं, हम पर अत्याचार करते हैं। हम पर अब तक जो भी हमले हुए हैं, उनमें सबसे बड़ा हमला आपकी हैसियत पर हुआ है। हमारे खिलाफ दंगे करवाए गए, हमारे घरों पर बुलडोजर चलाए गए, हमने कुछ नहीं कहा क्योंकि मेरा घर सुरक्षित है क्योंकि हम अपनी जान के लिए जीते हैं।”
IAS Transfer: देर रात फिर चली तबादला एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी लिस्ट