Controversy Over Muslim Artists Participating In Ramlila :
इंडिया न्यूज़, बरेली
यूपी के बरेली में दूसरे धर्म के लोगों को रामलीला में किरदार निभाना महंगा पड़ रहा है। कुछ लोगों को दानिश खान का ‘राम’ और सैमुअल खान का ‘कैकेयी’ बनना रास नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने रामलीला के कलाकारों को धमकी दी है। जिसके बाद दोनों कलाकारों ने एसएसपी रोहित सजवाण से मामले की शिकायत की है। दोनों कलाकारों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर इलाके का यह मामला है।
बरेली के थाना बारादरी निवासी दानिश नाम के मुस्लिम युवक को अभिनय का शौक है और इसी शौक ने दानिश को मुश्किल में डाल दिया है। दानिश का रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाना कुछ धर्म के ठेकेदारो को नागवार गुजर रहा है। दानिश पुराना शहर निवासी हैं और एक नाटक कलाकार हैं। दानिश अक्सर रामलीला और अन्य कार्यक्रमों में भगवान राम का किरदार निभाते हैं, लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदारों को दानिश का रामलीला में भगवान राम का किरदार निभाना रास नहीं आ रहा।
दानिश के घर में ही रहने वाले किरायेदार ने दानिश को डराया और धमकाया कि भगवान राम का किरदार निभाना बंद कर दे वरना अच्छा नहीं होगा और अगर वह ऐसा करते रहे तो उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वो ये किरदार करेंगे, वे उनके घर पर कब्जा कर लेंगे और घर कभी खाली नहीं करेंगे।
धमकियों से डरकर दानिश अपने अन्य मुस्लिम कलाकारों साथियों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे, उनके साथ कैकेयी का रोल करने वाली मुस्लिम कलाकार सैमुअल खान भी थीं। इन लोगों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई और प्राथना पत्र दिया जिसमें उन्होंने डराने धमकाने और मकान खाली न करने की शिकायत की है।
प्रार्थना पत्र में दानिश का कहना है कि वो एक कलाकार हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, उनके लिए सब धर्म एक समान हैं और एक कलाकार के लिए उसकी कला मायने रखती है ना कि उसका धर्म। दानिश ने बताया उनके पिता नहीं हैं। घर में दो बहनें और अकेले दानिश हैं। दानिश इन धर्म के ठेकेदारों की धमकियों से काफी डरे हुए हैं जिसके चलते वह एसएसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जहां एसपी क्राइम सुशील कुमार ने उसकी बात सुनकर जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
Read More : Terrorist Arrested From Jammu Railway Station
Read More : 2 ULB Terrorists Kille in Assam असम में पुलिस ने मार गिराए यूएलबी के 2 आतंकी