India News (इंडिया न्यूज),Cyber ​​Crime: भारत में इन दिनों साइबर ठग (Cyber ​​Crime) अपने चरम पर है। जहां आय दिन ऐसी खबरे आती रहती है कि, साइबर अपराधी ने इस इतने पैसे लूट लिए। कहीं ना कही सरकार द्वारा लगातार उठाए गए इस मामले को लेकर उठाए कदम भी असफल दिख रहे है। वहीं साइबर अपराध को रोकने वाले अधिकारी भी बेबस से हो गए है। इसी बीच एक और साइबर ठगी का मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आ रहा है जहां एसपी ट्रे्निंग कर चुकी एश्वर्या के दो खाते से अपराधियों ने 1 लाख 51 हजार 43 रुपए उड़ा लिए।

आम तो आम अधिकारी भी हो रहे शिकार

तमाम तरह के जागरूक कार्यक्रम चलाने के बाद भी आम लोगों के साथ ही अधिकारी भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ठगी करने वाले एक कदम आगे बढ़कर लोगों के साथ कर रहे हैं। ठगों ने इस बार किसी आम आदमी को नही बल्कि ट्रेनी डिप्टी एसपी को ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, मामला मुरादाबाद भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग हासिल कर रही ऐश्वर्या उपाध्याय के ठगी का है। जानकारी ये सामने आ रही है कि, साइबर ठगों ने उनके दो बैंक अकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपए की ठगी कर लो गई। ट्रेनी डिप्टी एसपी ऐश्वर्या उपाध्याय ने ठगी की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई है। लिखित शिकायत के मुताबिक उनके एक कुरियर आने वाला था, कुरियर डिलीवरी न होने पर उन्होंने गुगल सर्च कर कुरियर कंपनी का नंबर लिया।

  • ठगी की शिकायत दर्ज

गुगल पर मिले नंबर उन्होंने कॉल किया डिलीवरी न आने की बात कही। उधर से कॉल रिसीव होने पर बताया गया की कंपलीट एड्रेस न होने की वजह से आपका कुरियर नही हो पाए है। जिसके बाद उन्होंने एक लिंक उनकी ईमेल आईडी पर शेयर किया लिंक को क्लिक करने के बाद उनके यूपीआई के जरिए उन्होंने दो रुपए दिए। जिसके बाद उनके दो एकाउंट से 1 लाख 95 हजार 183 रुपए ठग लिए गए। ठगी का शिकार डिप्टी एसपी ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई और थाना सिविल लाइन में शिकायती पत्र दिया है।

ये भी पढ़े