इंडिया न्यूज, यूपी।
Dacoit Gauri Killed चित्रकूट में बीहड़ के खूंखार डकैत साढ़े पांच लाख के इनामियां दस्यु गौरी यादव मुठभेड़ में ढेर हो गया है। बता दें कि एसटीएफ ने तड़के बहिलपुरवा के जंगल में डकैत को मार गिराया। इसी के साथ चित्रकूट में खौफ के आखिरी अध्याय का अंत हो गया।

Dacoit Gauri Killed एके-47 और भारी मात्रा में असलहा मिला

डकैते के पास से एके47 और भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। मुठभेड़ बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास डकैतों और एसटीएफ टीम के बीच हुई। असल में ददुआ और ठोकिया के डकैत गौरी यादव का बीहड़ में बड़ा नाम बन चुका था।

गौरी यादव ने 20 साल पहले डकैती की दुनिया में एंट्री की थी और अपना अलग गैंग बनाया था। चित्रकूट के फरार डकैत गौरी पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन ने इस साल जुलाई में संयुक्त रूप से साढ़े पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित किया था। ज्ञात रहे कि गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हत्या, अपहरण, फिरौती तथा सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 मामले दर्ज थे।

Also Read : Aryan Khan जेल से बाहर आए, मन्नत के लिए रवाना

Connect With Us : Twitter Facebook