Dalits Threaten To Adopt Buddhism
इंडिया न्यूज, हमीरपुर:
यूपी के जिला हमीरपुर में बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर स्थानीय प्रशासन और दलितों में विवाद हो गया। देखते ही देखते ये बवाल इतना बढ़ गया है कि अब इस क्षेत्र के लगभग 15 हजार दलितों ने प्रशासन से तंग आकर हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म में जाने की धमकी दे दी है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के धर्म परिवर्तन की बात सुनकर प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए हैं।
क्या है मामला (Dalits Threaten To Adopt Buddhism)
मामला सुमेरपुर कस्बा के त्रिवेणी मैदान का है, जहां 14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया था। उसे लेकर अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि ये उसकी जमीन है और थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। अमरी सिंह की शिकायत पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने अवैध रूप से रखी मूर्ति को रात में हटवा दिया था।
10 घंटे किया हाईवे जाम (Dalits Threaten To Adopt Buddhism)
प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ दलितों में रोष उत्पन्न हो गया और उन्होंने नेशनल हाइवे को 10 घंटे तक जाम कर कर दिया था। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई थी। इस प्रदर्शन के कारण नेशनल हाइवे पर 6 घंटे तक जाम लगा रहा। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दलितों को मूर्ति तो वापस दे दी थी लेकिन उसे विवादित स्थान पर लगाने की अनुमति नहीं दी थी।
पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी दूसरे स्थान पर स्थापित करने का निर्देश दिया था। हालांकि प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े रहे कि प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाएगी जहां पहले लगाई गई थी क्यूंकि उनके पास उस जमीन का एग्रीमेंट है।
वहीं नेशनल हाइवे जाम करने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज हजारों दलितों ने धर्म परिवर्तन करने की धमकी दी है। हालांकि सुमेरपुर थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने अभी इस मामले में कोई भी केस दर्ज करने से इनकार कर दिया है.
क्या कहना है दलितों का (Dalits Threaten To Adopt Buddhism)
जानकारी के मुताबिक बाबा साहेब के अनुयायी वैधनाथ वर्मा, रविन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जमीन पर मालिकाना हक जताने वाले अमर सिंह ने लिखित एग्रीमेंट किया था कि जमीन उन्होंने दान में दी है। इसी के बाद चबूतरा बनाकर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन अब अमर सिंह अपने एग्रीमेंट को मानने को तैयार नहीं हैं। अमर सिंह ने जानबूझकर पुलिस से बाबा साहेब की मूर्ति हटवाई गई है, इससे उनका अपमान हुआ है।
प्रतिमा को पहले वाली जगह ही स्थापित करने की मांग
बाबा साहेब आंबेडकर को मानने वालों ने कहा है कि यदि पुलिस ने आंबेडकर की प्रतिमा को उसी स्थान पर स्थापित न करवाया और नेशनल हाइवे को जाम करने के मामले में कोई भी केस दर्ज किया तो उनके सामाज के हजारों लोग बौध धर्म अपना लेंगे।
Also Read: सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube