Umesh Pal Death: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में आज शुक्रवार, 24 फरवरी को गवाह उमेश पाल को कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी है। इसके साथ ही बम से भी हमला किया है। इस हमले में उमेश पाल की मौत हो गई है। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हमले में उनके अलावा दो सिपाही भी घायल हो गए।
उमेश पाल सहित एक सिपाही की मौत
विधायक राजू पाल हत्याकांड में पूर्व विधायक अशरफ और पूर्व सांसद अतीक अहमद आदि आरोपी जेल में बंद हैं। अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले में उमेश पाल और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जबकि एक सिपाही की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
हमलावरों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
गवाह उमेश पाल के धूमनगंज स्थित घर में घुसकर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। साथ ही बम भी चलाए। उमेश पाल और उनके एक गनर की हालत नाजुक बताई जा रही है। एक सिपाही का नाम राघवेंद्र सिंह है, उसके पेट में गोली लगी है। हमले के बाद उमेश पाल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। मगर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। नगर के DCP दीपक भूकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। साथ ही हमलावरों के बारे में पता किया जा रहा है।
Also Read: गुलाम नबी आजाद ने जयराम रमेश को भेजा मानहानि का नोटिस, ‘गुलाम’ कहे जाने पर हुए खफा