India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि शुक्रवार को उन्होंने सीतापुर के हरगांव सीएचसी के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। सीएचसी कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा। साथ ही इनको वहां से हटा दिया है। इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।

दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

आपको बता दें कि मामला सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरगांव के ओटी कक्ष का है। यहां 1 महिला का नसबंदी से संबंधित वीडियो सामने निकलकर आया। इसका डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। डिप्टी CM ने बतायता कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

स्पष्टीकरण भी मांगा गया है

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि केंद्र अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा को वहां से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एलिया भेज दिया गया है। 1महीने का वेतन रोका गया है। 3 दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी 1 महीने का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।आपको बता दें कि साथ ही स्टाफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटा दिया गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमंडा भेजा गया है। साथ ही 1 महीने का वेतन रोका गया है। इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश और अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

किसी फिल्म से कम नहीं थी Athiya Shetty और KL Rahul की लव स्टोरी, पहली मुलाकात में ही दोनों ने कर दिया था ये कांड